कन्नौज में सौरिख बीईओ निलंबित, उमर्दा से विश्वनाथ पाठक की तैनाती
डीएम के अनुमोदन के बाद बीएसए ने बदले कार्यक्षेत्र
कन्नौज, अमृत विचार। जिले में बहुप्रतीक्षित बीईओ के कार्यक्षेत्र बदलने की सूची आखिरकार शुक्रवार को जारी हो गई। अब तक चार्जविहीन मधुलिका बाजपेयी को कन्नौज सदर का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। सदर में तैनात रहे विपिन कुमार को उमर्दा में तैनाती दी गई है। इसके अलावा शासन से निलंबित किए गए सौरिख बीईओ सर्वेश यादव के बाद से रिक्त चल रहे ब्लॉक में उमर्दा से विश्वनाथ पाठक को तैनाती दी गई है।
बीएसए संदीप कुमार ने जारी किए पत्र में कहा है कि डीएम के 22 अक्टूबर को अनुमोदन के बाद खंड शिक्षा अधिकारियों के तैनाती स्थल पर फेरबदल किया गया है। बीईओ विपिन कुमार अब उमर्दा के साथ ही मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे।
तालग्राम के बीईओ रमेश चंद्र चौधरी को नगर क्षेत्र कन्नौज की जिम्मेदारी दी गई है। करीब दो महीने से जिले में बिना किसी ब्लॉक के बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात मधुलिका बाजपेयी सदर की बीईओ बनाई गईं हैं। बताया जा रहा है कि सितंबर में एडी बेसिक कानपुर राजेश वर्मा ने जिले में परिषदीय स्कूलों व बीआरसी का निरीक्षण किया था। उस दौरान उन्होंने सौरिख बीईओ सर्वेश यादव के खिलाफ शासन को लिखा था।
उसका संज्ञान लेते हुए कुछ दिनों पूर्व उनका निलंबन कर दिया गया। तब से पद रिक्त था। दूसरी ओर कुछ दिनों पहले जिले की प्रभारी व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने जब अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी तो उस दौरान विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत ने बीईओ तालग्राम पर कई आरोप लगाए थे।
माना जा रहा है कि उसके बाद से ही रमेश चंद्र चौधरी को हटाए जाने की चर्चाएं शुरू हो गईं थीं। कहा जा रहा है कि उसी के तहत उनसे बड़ा ब्लॉक छीनकर नगर क्षेत्र कन्नौज में तैनाती दी गई है। बीएसए ने कहा है कि प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किए बिना बीईओ नवीन ब्लॉक क्षेत्र में कार्यभार ग्रहण करें। खास बात यह है कि अब तक तालग्राम में किसी भी खंड शिक्षा अधिकारी की तैनाती नहीं हुई है।