दस पुत्रों के बराबर होता है एक वृक्ष: राघवेंद्र शुक्ल

दस पुत्रों के बराबर होता है एक वृक्ष: राघवेंद्र शुक्ल

रूदौली/अयोध्या, अमृत विचार। जिला होमगार्ड कमांडेंट राघुवेन्द्र शुक्ल और न्यायिक मजिस्ट्रेट देव प्रिय सारस्वत ने पूरे तिवारी मजरे बरौली में शनिवार को पौधरोपण किया। जिला कमांडेंट ने कहा कि वृक्ष की महिमा वेद पुराणों में वर्णित है। कहा कि दस कुओं के बराबर एक बावड़ी, दस बावड़ियों के बराबर एक तालाब, दस तालाबों के बराबर एक पुत्र, और दस पुत्रों के बराबर एक वृक्ष होता है। 

न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कहा कि वृक्ष लगाना अत्यंत शुभदायक है। जिसको पुत्र नहीं है,उसके लिए वृक्ष ही पुत्र है। इसलिए जब भी अवसर मिले पौधे अवश्य लगाइए और उसकी सुरक्षा करें। क्योंकि पौधों की सुरक्षा कर हम स्वच्छ पर्यावरण की रक्षा कर सकते है। इस मौके पर सहायक डिस्ट्रिक कमांडेंट अरविंद कुमार सेन, बीओ अरविंद कुमार शुक्ल, रमेश चंद्र यादव, नंद लाल यादव, अरुण तिवारी, अवधेश प्रकाश शर्मा, वकील अहमद, हौंसला प्रसाद पांडेय मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र चुनाव: सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध पर बोले संजय राउत- एमवीए को ‘सबका साथ, सबका विकास’ की जरूरत