हरिद्वार: जेल से फरार हुए दो कैदी...सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
On
हरिद्वार, अमृत विचार। यहां रोशनाबाद स्थित जिला जेल से शुक्रवार देर रात दो कैदी फरार हो गए। इसके बाद जेल प्रशासन दोनों कैदियों की तलाश में जुट गया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई है। कैदियों के फरार होने से जेल प्रशासन और सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, कैदी पंकज निवासी रुड़की और राजकुमार निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश रोशनाबाद जेल में बंद थे। पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट रहा था तो राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन कैदी है। बताया जा रहा है की जेल में रामलीला चल रही थी। साथ ही कुछ निर्माण भी कराया अंदर चल रहा है। जिसको लेकर एक सीढ़ी लगी हुई थी और इसी सीढ़ी का फायदा उठाकर दोनों कैदी फरार हो गए।
यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: काठगोदाम नई बस्ती में डेंगू से महिला की मौत, मृतका के परिवार वाले भी डेंगू से पीड़ित