कासगंज: सोरों नगर पालिका प्रशासन पर लगाया अवैध नाला निर्माण कराने का आरोप

बजरंग दल के नेताओं ने डीएम को संबोधित मांग पत्र एसडीएम को सौंपा

कासगंज: सोरों नगर पालिका प्रशासन पर लगाया अवैध नाला निर्माण कराने का आरोप

सोरों जी, अमृत विचार। नगर पालिका प्रशासन पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के समीप नाले का निर्माण करा रहा है, जिसको लेकर बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं ने व्यवधान पैदा कर दिया। उनका कहना है कि नाला बनने से पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग अवरुद्ध होगा। उन्होंने अवैध नाला निर्माण कराए जाने का आरोप पालिका प्रशासन पर लगाया है। इस संबंध में डीएम को संबोधित मांग पत्र न्यायायिक एसडीएम को सौंपा और नाला निर्माण को रुकवाए जाने की मांग की है।

बजरंग दल के प्रखंड संयोजक गोविंद महेरे के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पहुंच कर न्यायायिक एसडीएम को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से बताया कि सोरों पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के समाने लोगों ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर लिया। इसके बावजूद नगर पालिका प्रशासन  पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग पर नाला निकाल कर अवरोध पैदा कर रहा है। नाला बनने से पंचकोसी परिक्रमा लगाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडेगा, जबकि नक्शे में नाला नहीं है। जिससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। अतिक्रमण न हटवा कर नाले का निर्माण कराना गैर कानूनी है। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओ परिक्रमा लगाते हैं। नाला बनने से मार्ग अवरुद्ध होने की पूरी संभावना बनी हुई है। अतिक्रमण हटवा कर नाले का निर्माण कराया जाए। एसडीएम ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओ को जिलाधिकारी मेधा रूपम को मांग पत्र भेजकर मांगे पूरी किए जाने का भरोसा दिया है। प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद राजेंद्र मौर्य, सुधांशु भारद्वाज, यश महेरे, विजय कुमार, सतेंद्र चौहान, हर्ष वर्मा , अंकुर, भविष्य माहेश्वरी, विशू , राजा ठाकुर, गोविंद ठाकुर, हरगोविंद ठाकुर, अजय सैनी, दरवेश सैनी, अमरनाथ तिवारी, गोलू रावत, विजय ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - कासगंज: चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, हादसे में घायल दूसरे युवक ने तोड़ा दम

ताजा समाचार