नई दिल्ली। पद्मभूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा की अचानक तबीयत खराब होने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मालूम हो कि हाल ही में उनके पति का निधन हुआ था।
बता दें, पति के निधन के बाद शारदा सिन्हा काफी चिंतित रहती थीं, जिस कारण उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक पोस्ट भी किया था। बता दें, शारदा सिन्हा ने छठ महापर्व पर कई गाने गाए हैं। उन्होंने सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया के अलावा कई फिल्मों में प्लेबैक सिंगर के रूप में अपनी आवाज दी है।
ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, लुधियाना से 15वां आरोपी गिरफ्तार