बदायूं: बिना हेलमेट पहने नहीं चलेगी बाइक, सविता ने तैयार किया मॉडल
राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित की गई जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी
बदायूं, अमृत विचार। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 93 कॉलेजों के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने 100 से ज्यादा विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए। सिंगलर मिशन गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा ने बिना हेलमेट पहने बाइक स्टार्ट न होने का मॉडल प्रस्तुत करके जूनियर और श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज के लक्ष्य पाल ने ऑटोमैटिक ब्रिज बनाकर सीनियर वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. प्रवेश कुमार ने सभी मॉडल का अवलोकन किया। विजेताओं को चेक देकर पुरस्कृत किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद भी सभी छात्र-छात्राओं के मॉडल देखे। जिसके बाद निर्णायक मंडल के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रावक्ता अमित कुमार, अलापुर राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रवक्ता शिव शंकर साहू ने मॉडल का निरीक्षण किया। छात्र-छात्राओं से उनके मॉडल के बारे में जानकारी की। कुछ बच्चे हिचकिचाए और भूल गए तो किसी ने सटीक जवाब दिया। जिसके आधार पर मॉडल्स को नंबर दिए गए। सीनियर वर्ग में जीआईसी, बदायूं के विजय साहू को दूसरा, सिंगलर मिशन गर्ल्स इंटर कॉलेज की पूर्णिमा को तीसरा स्थान मिला जबकि यूसुफ नगर राजकीय हाईस्कूल के अमन, बदायूं जीजीआईसी की आरती, राजाराम महिला इंटर कॉलेज की वैष्णवी पटेल, दातागंज जीजीआईसी की प्रतिक्षा यादव, चौड़ेरा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज के केशपाल को सांत्वना पुरस्कार मिला।
जूनियर वर्ग में बदायूं जीजीआईसी की संध्या को दूसरा व खुनक हायर सेकेंड्री स्कूल के वशिष्ठ पाल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इनके अलावा राजाराम महिला इंटर कॉलेज की वैष्णवी व रिद्धिमा गुप्ता, मानपुर राजकीय हाईस्कूल की रुखसार, केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज की पूर्ति साहू, गुरगांव के राजकीय हाईस्कूल के गौरव राजपूत को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रदर्शनी की व्यवस्था राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक चंद्रभान यादव और अनुवीक्षण जिला विज्ञान क्लब बदायूं के समन्वयक विवेक जौहरी और अध्यक्षता राजकीय इंटर कॉलेज बदायूं के प्रवक्ता केहरी सिंह ने की।