बरेली में पति ने कमरे में लगाया गुप्त कैमरा...बनाई अश्लील VIDEO, सच जानकर पत्नी चकराई
बरेली, अमृत विचार: थाना प्रेमनगर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने एक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी कार्यालय में शिकायत की। युवती ने आरोप लगाया कि उसके माता पिता का निधन हो चुका है। थाना क्षेत्र के एक युवक उसे प्रेमजाल में फंसाया।
16 जुलाई को एक धर्मस्थल से फर्जी शादी का प्रमाण बनवा लिया। इसके बाद दोनों किराए के मकान में पति-पत्नी की तरह रहने लगे। आरोप है कि युवक ने उसके साथ संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बना लिया। अब युवती के व्हाट्सएप पर वीडियो भेजकर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है। रंगदारी न देने पर युवती की किडनी दिल्ली के अस्पताल में बेचने का दबाव बनाया।
पीड़िता ने बताया कि बुधवार को वह घर की सफाई कर रही थी। इस दौरान कमरे की दीवार में एक गुप्त कैमरा दिखाई दिया। आरोप है कि कैमरे की मदद से कई और भी अश्लील वीडियो बनाया है। आरोपी ने धोखा देकर शादी की अब ब्लैकमेल कर रहा है। युवती ने कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- बरेली गैंगवार कांड का पकड़ा गया बदमाश, 25 हजार का इनामी STF के हत्थे चढ़ा