Bahraich firing incident : हिंसा का एक और वीडियो आया सामने, गोलीकांड के घायल को बाइक से लेकर पहुंचे जिला अस्पताल
बहराइच, अमृत विचार। जिले के महराजगंज बाजार में 13 अक्टूबर को हुई हिंसा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें गोली लगने से घायल राम गोपाल को साथी बाइक से जिंदा हालत में जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे। राम गोपाल बाइक पर ही घायल होकर तड़प रहे थे।
हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महराजगंज में 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसा हो गई थी। जिसमें राम गांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा को सरफराज उर्फ रिंकू सोनार पुत्र अब्दुल हमीद ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी थी। गोली लगने से घायल राम गोपाल को पहले तहसीलदार ने अपना वाहन देने से मना कर दिया। एंबुलेंस भी मौके पर नहीं पहुंची। जिस पर घायल राम गोपाल को लेकर उसके साथ बाइक से ही जिला अस्पताल शाम सात बजे पहुंच गए।
बाइक पर घायल बैठे राम गोपाल तड़प रहे थे। कुछ देर बाद उनका इलाज शुरू हुआ और इलाज के दौरान मौत हो गई। यह वीडियो जिले के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही सभी कह रहे हैं कि किसी न किसी वाहन से अगर समय से राम गोपाल को जिला अस्पताल भेजा जाता तो जान बच सकती थी।
यह भी पढ़ें- Sultanpur News : पंचायत की बैठक में हंगामा, कोरम के अभाव में नही पास हो सका कोई प्रस्ताव