UP उपचुनाव: BSP ने जारी की लिस्ट, जानिये कहां से किसे मिला टिकट
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा और बीजेपी ने अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। उसके बाद बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। गुरुवार को जारी लिस्ट में खैर विधानसभा सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर बीएसपी (BSP) ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं।
दरअसल, उपचुनाव की घोषणा होने के बाद से ही पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी थीं। इसी के तहत बीएसपी ने एक सीट छोड़कर 8 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की फूलपुर, कानपुर स्थित सीसीमऊ, मैनपुरी स्थित करहल, मिर्जापुर स्थित मझवों, अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर स्थित कटेहरी, गाजियाबाद सदर और अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद स्थित कुंदरकी व मुजफ्फरनगर स्थित मीरापुर सीट पर उपचुनाव होना है।
देखें बीएसपी की लिस्ट
यह भी पढ़ें: Video:आउटसोर्सिंग के नाम पर कराई जा रही बंधुआ मजदूरी, भूख से परेशान महिला कर्मचारी का छलका दर्द