पीलीभीत: मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में शॉर्टसर्किट से लगी आग, चिंगारी उठी तो मच गई भगदड़

पीलीभीत: मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में शॉर्टसर्किट से लगी आग, चिंगारी उठी तो मच गई भगदड़

पीलीभीत, अमृत विचार: मेडिकल कॉलेज के ओपीडी ब्लॉक में गुरुवार सुबह नौ बजे मरीजों की भीड़ उमड़ी हुई थी। इस दौरान अचानक एमसीबी बॉक्स में शॉर्टसर्किट हो गया। अचानक तारों से निकली चिंगारी ने कुछ ही देर में बढ़ती चली गई। आग की लपटें और धुआं देख स्टाफ और मरीजों में भगदड़ मच गई।  

इसकी सूचना मिलते ही अन्य कर्मचारी मौके पर आ गए। सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। आरोप है कि फायर ब्रिगेड टीम के आने से पहले ही सिलेंडर की मदद से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आग लगने के बाद ओपीडी ब्लॉक में धुंआ भर गया। जिसकी वजह से ओपीडी को बंद कर दिया गया। फिर दूसरे स्थान पर ओपीडी सेवा चालू कराई गई। मेडिकल कॉलेज  प्रशासन की ओर से हादसे के बाद मरम्मत कार्य शुरू करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: पीटीआर से सटे इलाकों में चलेगा मिशन बैंबू, मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने और किसानों की आय बढ़ाने पर फोकस