कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव : बसपा प्रत्याशी रफतउल्ला ने कराया नामांकन, सपा-भाजपा पर टिकीं नजरें
नामांकन के बाद कहा- पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उन पर पांचवी बार जताया है भरोसा...कुंदरकी के विकास के लिए रहेंगे समर्पित
कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करते बसपा प्रत्याशी रफत उल्ला उर्फ नेता छिद्दा।
मुरादाबाद, अमृत विचार। कुंदरकी विधानसभा के उपचुनाव के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट में बसपा प्रत्याशी रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष एक सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पांचवीं बार उन पर भरोसा जताते हुए विधानसभा उप चुनाव में प्रत्याशी बनाया है। वह उनके और कुंदरकी की जनता के भरोसे पर पूरी तरह खरा उतरेंगे। वहीं भाजपा और बसपा की ओर से अभी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है, जिसकी वजह से क्षेत्रीय जनता के साथ ही दलों के पदाधिकारियों की नजरें भाजपा व सपा पर टिकीं हैं।
नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते बसपा प्रत्याशी रफतउल्ला।
पांचवें दिन भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया कलेक्ट्रेट में चली। बसपा के प्रत्याशी रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा मुरादाबाद मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी रणविजय सिंह, पूर्व सांसद गिरीश चंद्र, जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील आजाद आदि के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। सभी के मोबाइल बाहर रखवा लिए गए। जांच के बाद सभी को रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में जाने दिया गया। बसपा प्रत्याशी ने एक सेट में नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के बाद बसपा प्रत्याशी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पांचवीं बार उन पर भरोसा जताया है। वह कुंदरकी की जनता और क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे। सभी के भरोसे को कायम रखेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता समझ चुकी है। उपचुनाव में भी परिणाम चौंकाने वाले होंगे। उन्होंने बताया कि गुरुवार को वह दूसरा सेट नामांकन भी दाखिल करेंगे।
4 ने लिया नामांकन पत्र, कुल 52 पर्चे बिके
उपचुनाव के नामांकन में बुधवार को चार पर्चे लिए गए। इस प्रकार अब तक कुल 52 पर्चे नामांकन के लिए खरीदे जा चुके हैं। बुधवार को मोहम्मद हुसैन निवासी हाथीपुर ने सपा के नाम पर और जयवीर सिंह निवासी दौलारी ने स्वयं के लिए निर्दलीय, खिजर गौस ने स्वयं के लिए आजाद अधिकार सेना और अमृत सिंह भारती ने स्वयं के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस जे पार्टी के नाम पर पर्चा लिया। इस प्रकार अब तक कुल 52 पर्चे लिए गए हैं।
64 वर्ष है बसपा प्रत्याशी की उम्र
बसपा प्रत्याशी रफतउल्ला की उम्र 64 वर्ष है। उनके पिता का नाम किफायतुल्ला है। वह संभल जिले के ग्राम मूसापुर ईसापुर के रहने वाले हैं। इसके पहले चार बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। वह मदरसे में पढ़े हैं। उनका मतदाता सूची में नाम असमोली विधानसभा जिला संभल से है। उनके नामांकन पत्र में प्रस्तावक सचिन सागर पुत्र देवी सिंह हैं जो कुंदरकी विधानसभा के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें : कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव : भाजपा-सपा के दावेदारों और पदाधिकारियों में बेचैनी, दोनों दलों की ओर से घोषित होने हैं प्रत्याशी