खटीमा: शारदा नगर से बनबसा के युवक का शव बरामद
खटीमा, अमृत विचार। पुलिस ने बनबसा से लोहियाहेड पावर हाउस को जलापूर्ति करने वाली शारदा नगर से एक युवक का शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त पचपकरिया बनबसा निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।
झनकईया थाने को सूचना मिली कि लालकोठी पुलिया से करीब एक किमी आगे शारदा नहर में एक युवक का शव बहते हुए आया है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों की सहायता से शव को नहर से बाहर निकाला।
परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने मृतक का नाम नन्हेलाल (44) निवासी पचपकरिया थाना बनबसा चंपावत बताया। यह भी बताया कि 21 को नन्हेलाल ने एसएसबी कैंप गड़ीकोट के पास शारदा नहर में कूद गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: लंबाखेड़ा में बस चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या