अयोध्या धाम बस अड्डे पर इलेक्ट्रिक बसों का नहीं हुआ संचालन, जानें वजह

एक करोड़ तीस लाख बिजली बिल बकाया, कटी लाइट 

 अयोध्या धाम बस अड्डे पर इलेक्ट्रिक बसों का नहीं हुआ संचालन, जानें वजह

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या धाम बस अड्डे पर सोमवार सुबह से ही बसों का संचालन नहीं हो सका क्योंकि बीते रविवार शाम 5:00 बजे से बिजली विभाग का एक करोड़ तीस लाख बिल भुगतान न होने के कारण बिजली विभाग द्वारा लाइट काट दी गई थी l जिससे अयोध्या में चलने वाली सभी इलेक्ट्रिक बसें चार्ज न होने के कारण ठप हो गई l

इस मामले मे अधिशासी अभियंता आदित्य कुमार का कहना है कि अयोध्या धाम ई-बस चार्जिंग सेंटर पर 1.30 करोड़ रुपये का बकाया है। कई बार पत्र भेजा गया लेकिन धनराशि का भुगतान नहीं किया गया। इसलिए बड़ी बकाएदारी में चार्जिंग सेंटर की बिजली काट दी गई है। भुगतान होने पर जोड़ पुनः दी जायेगी 

अयोध्या में लाखों की संख्या में श्रद्धालु रोज पहुंचते हैं। साथ ही स्थानीय नागरिकों के लिए भी इलेक्ट्रिक बस सेवा सस्ती और अच्छी मानी जाती है, लेकिन आज सारे दिन बसे रोड पर नहीं दिखी जिससे स्थानीय और बाहरी पर्यटकों को अच्छी खासी दिक्क़तों का सामना करना पड़ा l लोग पैदल चलने को मजबूर दिखे l 

विभाग को हुआ एक लाख रुपये का नुकसान
नुकसान विभाग के जानकारों की मानें तो ई-बसों के चलने से लगभग एक लाख रुपये की आमदनी होती है। बसों के न चलने से नुकसान  हुआ। ई-बसों के न चलने का लाभ सोमवार को प्राइवेट वाहनों खूब उठाया l

अयोध्या में विभाग की लचर प्रणाली
बसों का संचालन नगर विकास विभाग करता है। अब भुगतान न होने से बसों के चालक-परिचालक संचालन ठप कर चुके हैं। उ‌द्घाटन के अवसर पर बसों को सजाए जाने के लिए लगाए गए फूलों का भुगतान कई महीने तक नहीं हुआ था। अब बकाए में पॉवर कॉरिशन ने बिजली काट दी। इसेक कारण संचालन पुरे दिन ठप रहा l आज सुबह मंगलवार को बिजली जोड़ दी गईं अब बसे चालू हो गईं है l

ये भी पढ़ें- अयोध्या: अवध यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने किया भूमि पूजन, कहा- दीपोत्सव के सभी कार्य निर्विघ्न पूरे हो