मुरादाबाद : संदिग्ध परिस्थियों में बेहोश मिला बरेली का बैंक कर्मचारी
मुरादाबाद, अमृत विचार। एक बैंक कर्मचारी के सोमवार को संदिग्ध परिस्थियों में बेहोश मिलने पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने बैंक कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है, फिलहाल बैंक कर्मचारी के होश में आने पर ही पूरी बात स्पष्ट हो पाएगी।
पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रानी प्रीतम स्कूल के पास का है। जहां सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक बैंक कर्मचारी सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा था। सूचना मिलने के बाद 112 पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस युवक की शिनाख्त करने में जुटी है। पुलिस के मुताबिक किसी व्यक्ति ने सूचना दी गई थी कि एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में बाइक लेकर सड़क किनारे पड़ा है। तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा युवक बेहोशी की हालत में था। जिसको उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पास मिले मोबाइल से कॉल करने पर बताया गया कि युवक बरेली में किसी प्राइवेट बैंक में कार्य करता है। वह किसी कार्य से मुरादाबाद आया है। उसके पास एक कपड़े से भरा बैग भी मिला है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें - पत्नी से विवाद के चलते सिपाही ने की आत्महत्या की कोशिश, निजी अस्पताल में चल रहा उपचार