हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
ट्रक से गिट्टी उतारते समय हुआ हादसा अमानीगंज-अयोध्या। खण्डासा थाना क्षेत्र के करमूपुर गांव में शनिवार सुबह नौ बजे ट्रक से गिट्टी उतारते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के थाना मोहद्दीनगर अर्न्तगत हजरतपुर गाँव निवासी मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुँची खण्डासा पुलिस ने …
ट्रक से गिट्टी उतारते समय हुआ हादसा
अमानीगंज-अयोध्या। खण्डासा थाना क्षेत्र के करमूपुर गांव में शनिवार सुबह नौ बजे ट्रक से गिट्टी उतारते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के थाना मोहद्दीनगर अर्न्तगत हजरतपुर गाँव निवासी मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुँची खण्डासा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार राज्य निवासी विचेन्दर (35) पुत्र देवेन्द्र महतो फैजाबाद में रहकर मजदूरी करता था। शनिवार को खजुरहट से सड़क पेंटिंग हेतु ठेकेदार द्वारा जीरा गिट्घ्टी मंगाई गई थी जिसे उतारने के लिए वह आया था चालक द्वारा गिट्टी उतारने के लिए लापरवाही पूर्वक ट्रक को हाईटेंशन विद्युत तार के नीचे खड़ा कर दिया जैसे ही विचेन्दर गिट्टी उतारने के ट्रक पर चढ़ा हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गया। आनन-फानन में सीएचसी खण्डा़सा ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष खण्डा़सा संतोष कुमार सिंह नें बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है छानबीन की जा रही है तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।