लखीमपुर खीरी: नगर पालिका और ट्रस्ट के झगड़े में लटका मेला, धरने पर बैठे दुकानदार
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। श्री रामलीला मेले में दुकान लगाने वाले व्यापारियों की दिक्कतें कम होती नहीं दिख रही हैं। गुस्साए दुकानदारों ने गया प्रसाद ट्रस्ट के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि उन्होंने ट्रस्ट से रसीद कटवाई, लेकिन नगर पालिका भी उनकी रसीद काटने का दबाव बना रही है। ट्रस्ट अब उनके पैसे भी वापस नहीं कर रहा है।
लखीमपुर शहर का ऐतिहासिक मेला इस बार नगर पालिका और ट्रस्ट के बीच चल रही रार में फंस गया है। दोनों की लड़ाई में मेले में दुकान लगाने वाले व्यापारी फंस गए हैं। व्यापारियों ने बताया कि उन्होंने गया प्रसाद ट्रस्ट से रसीद कटवाई थी, जिसके बाद दुकान भी मेले में लगाई। अब नगर पालिका ट्रस्ट की रसीद को नहीं मान रहा है। उसका कहना है कि व्यापारी नगर पालिका की रसीद कटवाएं, तभी दुकानें खोल सकते हैं। इससे नाराज व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर रखी हैं। कई दिनों से दुकानों के बंद होने से उनके खाने-पीने के साथ ही तमाम दिक्कतें खड़ी हो गई हैं। गुस्साए व्यापारी रविवार को धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब उन्होंने ट्रस्ट से अपना पैसा वापस मांगा, तो ट्रस्ट ने पैसे वापस करने से साफ इनकार कर दिया। व्यापारियों ने बताया कि जब तक सेठ गया प्रसाद ट्रस्ट उनका पैसा वापस नहीं करता, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।