अमरोहा : मुकदमा वापस नहीं लेने पर शिक्षक के बेटे को दी धमकी, रिपोर्ट दर्ज

अमरोहा : मुकदमा वापस नहीं लेने पर शिक्षक के बेटे को दी धमकी, रिपोर्ट दर्ज

गजरौला (अमरोहा), अमृत विचार। उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले संविलियन विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार के पुत्र को कुछ लोगों ने मुकदमा वापस न लेने पर धमकी दी है। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज करते पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों में शिक्षक राघवेन्द्र सिंह व पुष्पराज को पहचाने जाने की बात भी तहरीर में कही गई है।

बता दें कि एक अक्टूबर को सुल्तानठेर स्थित संविलियन विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने अपने कक्ष में फंदे पर लटककर जान दे दी थी। इस मामले में उन्होंने एक सुसाइड नोट और एक 18 पेज का सुसाइड रजिस्टर भी छोड़ा था। मृत शिक्षक के पुत्र अनुज ने सुसाइड नोट के आधार पर शिक्षक दंपति राघवेन्द्र सिंह व सरिता सिंह समेत बीएसए डॉ. मोनिका सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इस मामले में कई बार शिक्षक के परिजन वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट करके आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी कर चुके हैं। 

अब इस मामले में एक और मोड़ सामने आया है। मृत शिक्षक के पुत्र अनुज ने एक और रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें आरोप है कि जब वह अपने घर की ओर जा रहा था तो उसे रास्ते में बाइकों पर सवार चार लोग मिले, जिन्होंने मुकदमा वापस न लेने पर धमकी दी। अनुज के मुताबिक धमकाने वालों में आरोपी राघवेन्द्र सिंह व पुष्पराज को उसने पहचान लिया, जबकि दो अन्य को वह नहीं पहचान सका। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : अमरोहा: भवालपुर में दो पक्षों में पथराव, कई लोग हुए घायल, पुलिसकर्मियों को भी लगे पत्थर, 28 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

 

ताजा समाचार

बरेली में फ्री इंटरनेट! लोगों ने 64000 GB फूंक डाला डेटा, क्या आपने उठाया WiFi का फायदा?
IND vs AUS : क्रिकेटर से रेफरी बने जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट, बॉक्सिंग डे' टेस्ट के साथ पूरे किए 100 मैच
Kanpur में भाकपा की 100वीं वर्षगांठ पर सभा का आयोजन: पार्टी महासचिव बोले- मुद्दों से ध्यान भटकाने को BJP फैलाती है सांप्रदायिकता
कौन सा संक्रामक रोग 2025 में बन सकता है बड़ी समस्या?
Kanpur में बाइकसवारों को डंपर ने मारी टक्कर: डंपर के पहियों के नीचे आकर एक युवक की मौत, दूसरा उछलकर फुटपाथ पर गिरा, हालत गंभीर
IND-W vs WI-W : भारतीय महिला टीम की नजरें वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने पर