मिर्जापुर : तेज रफ्तर बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत
अमृत विचार, मिर्जापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के चक कोटार नहर के पास शुक्रवार देर शाम तेज़ गति से आ रहे बाइक सवार ने वृद्ध को जोरदार धक्का मार दी। जिससे वृद्ध नहर में गिर पड़ा और उसके सिर हाथ- पैर में गंभीर रूप से चोट लग गयी।
मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने आनन फानन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर चिकित्सक ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया । वृद्ध के परिजनों कि सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है।
हलिया थाना क्षेत्र के चक कोटार गांव निवासी 60 वर्षीय बनवारी कोल अपने खेत कि तरफ से देर शाम को वापस अपने घर लौट रहे थे।चक कोटार नहर के पास तेज गति से आ रहे एक बाइक सवार ने उनको पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। वह नहर में गिर कर जख्मी हो गए। परिजनों ने उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- Prayagraj : राज्य स्तरीय कला उत्सव में शामिल हुए प्रदेश के 200 बाल कलाकार