Raebareli AIIMS: राहुल गांधी ने रायबरेली एम्स को लेकर जेपी नड्डा को लिखा पत्र, की यह मांग

Raebareli AIIMS: राहुल गांधी ने रायबरेली एम्स को लेकर जेपी नड्डा को लिखा पत्र, की यह मांग

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को मुंशीगंज स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को लेकर पत्र लिखा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि श्री गांधी ने श्री नड्डा को एक पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने एम्स में सुविधाओं की तरफ केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकर्षित किया है।

पत्र में कहा गया है कि एम्स रायबरेली में बुनियादी ढांचे की कमी है और जनशक्ति की भारी कमी है जिसकी वजह से मरीजों व तीमारदारों को बेहतर सुविधाएं मुहैया नहीं हो पा रही है। राहुल गांधी ने मरीजों व उनके तीमारदारों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाने का आग्रह किया।

उन्होंने एम्स के आवश्यक आधारभूत ढांचे पर भी अपना एतराज जताया कि यहाँ ओपीडी, आयुष विभाग, छात्रों के होस्टल व नर्सिंग स्टाफ के ब्लॉक, पैरामेडिकल आदि के लिए आवश्यक व्यवस्था में कमी है तथा परियोजनाओं में देरी हो रही है। गौरतलब है अपने पिछले दौरे के दौरान बीते दिनों राहुल गांधी ने एम्स का निरीक्षण किया था।

यह भी पढ़ें:-बहराइच हिंसा के आरोपी अब्दुल की बेटी ने एसटीएफ पर लगाया गंभीर आरोप, बोली- पिता, भाइयों, पति और देवर का कर सकती है एनकाउंटर