कानपुर में महिला की मौत के बाद हंगामा: परिजनों ने गलत इलाज करने का लगाया आरोप, डॉक्टर मौके से फरार

कानपुर में महिला की मौत के बाद हंगामा: परिजनों ने गलत इलाज करने का लगाया आरोप, डॉक्टर मौके से फरार

कानपुर, अमृत विचार। बिधनू थानाक्षेत्र के औधा गांव में पेट दर्द के बाद डॉक्टर के गलत इलाज से एक महिला की मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे मृतका के परिजनों ने हॉस्पिटल पर जमकर हंगामा किया। बताया जाता है कि निवरी निवासी रामकिशोर की 38 वर्षीय पत्नी शान्ती देवी की शुक्रवार की रात लगभग दस बजे  पेट मे दर्द होने के बाद सुबह पांच बजे हॉस्पिटल लेकर आए।

जहां डॉक्टर ने महिला को भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया। परिजनों के अनुसार डॉक्टर ने इलाज के नाम पर दस हजार रुपये भी ले लिए, इसके बाद भी महिला की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी। 

बावजूद डॉक्टर उसे ठीक करने का दावा कर उसका इलाज जारी रखा। बाद में दोपहर लगभग 10 बजे महिला की बिगड़ती हालत देख परिजन जबरन उसके हॉस्पिटल से निकालने की बात कही। मगर अस्पताल का स्टाफ डॉक्टर के आने का आश्वासन देकर भर्ती रखा और रात में महिला की मौत हो गई। 

महिला की मौत की सूचना पर उसके परिजन समेत ग्रामीण हॉस्पिटल पर पहुंच कर हंगामा करने लगे। हंगामा कर रहे मृतका के बेटे अनूप ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने काफी दवा दे दी थी। दवा रिएक्शन होने से उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद डॉक्टर मौके से फरार हो गया। हंगामे की सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची और आश्वासन देकर शांत कराया। 

ये भी पढ़ें- Kanpur: हादसे की विवेचना कर रहे दरोगा को अंजान नंबर से आई कॉल, आरोपी ने दी धमकी, एफआईआर दर्ज

ताजा समाचार

CM योगी की जीरो टॉलरेंस नीति का दिख रहा असर, साढ़े सात साल में 80 हजार से अधिक अपराधियों को मिली गुनाहों की सजा
BRICS Summit: पीएम मोदी 22-23 अक्टूबर को जाएंगे रूस, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की 16वीं बैठक में होंगे शामिल 
जम्मू कश्मीर राज्य का दर्जा बहाल करने का आग्रह, मंत्रिमंडल ने अपने पहले प्रस्ताव में की केंद्र से मांग 
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई-बहन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, टिकट के नाम पर पूर्व विधायक से लिए थे रुपए
मुकदमा वापस लो वर्ना परिवार समेत मार दूंगा...सचिवालय के समीक्षा अधिकारी को दी धमकी, कानपुर पुलिस ने शुरू की जांच
यौन शोषण मामला: जल्द सुनवाई के अनुरोध वाली बृज भूषण की अर्जी पर हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब