Kanpur: महाकुंभ पर श्रद्धालुओं को होगी आराम; इन ट्रेनों का कई स्टेशनों पर होगा ठहराव...

Kanpur: महाकुंभ पर श्रद्धालुओं को होगी आराम; इन ट्रेनों का कई स्टेशनों पर होगा ठहराव...

कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर 2 मिनट का ठहराव दिया है। ट्रेनों के ठहराव को लेकर ये आदेश 10 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक लागू रहेगा। ये जानकारी उत्तर मध्य जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने दी। 

प्रयागराज-नैनी स्टेशन पर ठहराव 

12393/12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को प्रयागराज में 2 मिनट का ठहराव दिया गया है जबकि गाड़ी संख्या 12368/12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस को भी प्रयागराज में ठहराव मिलेगा। इसी प्रकार 11055/11056 गोदान एक्सप्रेस को नैनी स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 11059/11060 छपरा एक्सप्रेस को भी नैनी में ठहराव दिया गया है। 

18205/18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 22103/22104 अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, 12293/12294 दूरंतो एक्सप्रेस, 22683/22684 लखनऊ यशवंतपुर एक्सप्रेस, 11037/11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, 11033/11034 दरभंगा एक्सप्रेस, 22967/22968 प्रयागराज-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 22441/22442 कानपुर-चित्रकूट एक्सप्रेस, 12427/12428 रीवां एक्सप्रेस, 12165/12166 गोरखपुर-लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस को नैनी स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। इसी प्रकार 18203/18204 कानपुर दुर्ग एक्सप्रेस को भरतकूप और शिवरामपुर में 2 मिनट का ठहराव दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कथित पत्रकार कमलेश फाइटर के इस साथी पर कसा शिकंजा...कोर्ट ने जारी किया वारंट, लंबे समय से चल रहा फरार