UP News: भ्रष्टाचार के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित

UP News: भ्रष्टाचार के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित

बलिया, अमृत विचारः भ्रष्टाचार के आरोपी दो पुलिसकर्मियों को कर्तव्यों के प्रति ‘घोर लापरवाही, उदासीनता और अनुशासनहीनता’ के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने गुरूवार को यहां यह जानकारी दी। 

बलिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि 14 अक्टूबर को कोतवाली पुलिस थाने को सूचना मिली थी कि शहर में रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अनियंत्रित ई-रिक्शा ने एक शोरूम को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि सिपाही आशीष सैनी और सौरभ कुमार तिवारी ई-रिक्शा को लेकर सिविल लाइन पुलिस चौकी आए, दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति के बावजूद ई-रिक्शा छोड़ने के नाम पर रिश्वत मांगी और पुलिस चौकी पर वाहन को अनावश्यक रूप से रोक दिया।

जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि दोनों कांस्टेबल को ड्यूटी के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता और अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ेः 23,000 से अधिक लोग हुए इस साल हुए सड़क हादसे का शिकार, गंभीर घायलों की संख्या ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक