Kanpur: करवाचौथ पर पारंपरिक साड़ियों के बीच नई वैरायटी की धूम; जरदौजी व सिरोस्की कढ़ाई की साड़ियां बाजार में छाईं

Kanpur: करवाचौथ पर पारंपरिक साड़ियों के बीच नई वैरायटी की धूम; जरदौजी व सिरोस्की कढ़ाई की साड़ियां बाजार में छाईं

कानपुर, अमृत विचार। करवाचौथ के लिए बाजार में नई डिजाइन की साड़ियां दस्तक दे चुकी हैं। इस बार जरदौजी व सिरोस्की कढ़ाई की साड़ियां  महिलाओं को खूब लुभा रही हैं। हालांकि पारंपरिक साड़ियों के प्रति खरीदारों का रुझान कम नहीं हुआ है। इसमें सिल्क की साड़ियां नंबर वन पर हैं।  
 
थोक बाजार जनरलगंज व नौघड़ा में रिटेल कारोबारियों की ओर से जरदौजी व सिरोस्की कढ़ाई की साड़ियों की सर्वाधिक मांग की जा रही है। आर्यनगर, गुमटी, गोविंद नगर, पीरोड, सीसामऊ, नवीन मार्केट में जरदौजी व सिरोस्की कढ़ाई की हल्के रंग की साड़ियां तमाम वैरायटी में उपलब्ध हैं। कारोबारियों ने बताया कि इस बार हल्के रंग की साड़ियों पर कढ़ाई पसंद की जा रही है। 

गाजरी, प्याजी व पेस्टल रंग की मांग सबसे अधिक है। कारोबारियों के अनुसार दीपावली के तुरंत बाद शादियों का सीजन शुरू होने से उसका भी असर बाजार पर दिखना शुरू हो गया है। पारंपरिक व पर्व की साड़ियों के साथ ही पार्टियों में पहनी जाने वाली हल्की व फैंसी साड़ियों की खरीदारी भी शुरू हो गई है। 
 
करवाचौथ के लिए बाजार में साड़ियों की खरीदारी शुरू हो गई है। इस बार हल्के कपड़े की फैंसी व कढ़ाई वाली साड़ियों की अधिक मांग है। बाजार पर्व को लेकर पूरी तरह से तैयार है। -दीपक कुमार गुप्ता, डायरेक्टर, कानपुर कपड़ा कमेटी

करवाचौथ पर ऑनलाइन खरीदारी एक बड़ी चुनौती बनकर उभर रहा है। इसके लिए भी इस बार व्यापारी तैयार हैं। बाजार में आने वाले खरीदारों के सामने हम लोग इतनी अधिक रेंज लेकर आए हैं कि खरीदार को अपनी पसंद की साड़ी दुकान पर ही मिल रही है। - संजीव कुमार ओमर, व्यापारी

यह भी पढ़ें- Fatehpur Accident: खड़े ट्राला में घुसी कार...हादसे में दो की मौके पर मौत व एक ने अस्पताल में तोड़ा दम, कन्नौज से प्रयागराज जा रहे थे