प्रियंका गांधी का चुनावी डेब्यू, वायनाड से लड़ेंगी लोकसभा का उपचुनाव
By Vishal Singh
On
नई दिल्ली। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा केरल के वायनाड से पहली बार लोकसभा उपचुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस ने राम्या हरिदास चेलाक्कारा से और राहुल ममकूटथिल पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। वायनाड सीट कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी।
केरल की तीनों सीटों वायनाड, पलक्कड़ और चेलाकारा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे। कांग्रेस ने पहले ही प्रियंका को वायनाड उम्मीदवार के रूप में घोषित कर दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को तीनों उम्मीदवारों को उपचुनाव के लिए मंजूरी दे दी।
ये भी पढ़ें- UP: मिल्कीपुर सीट से भी उपचुनाव का रास्ता साफ, सपा सांसद अवधेश प्रसाद के खिलाफ मुकदमा वापस लेंगे बाबा गोरखनाथ