पीलीभीत: उत्तराखंड से पति का शव लाई महिला, जानिए क्यो बुलानी पड़ी पुलिस

पीलीभीत: उत्तराखंड से पति का शव लाई महिला, जानिए क्यो बुलानी पड़ी पुलिस

पीलीभीत, अमृत विचार। दो साल से उत्तराखंड में रहकर मजदूरी कर रहे पीलीभीत के श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव लेकर पत्नी घर पहुंची और परिजन के पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। संदिग्धता उजागर होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सुनगढ़ी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम उगनपुर के रहने वाले झम्मनलाल ने बताया कि उनका 35 वर्षीय पुत्र श्रीपाल मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। करीब दो साल से वह अपनी पत्नी सीमा देवी और तीन बच्चों के साथ उत्तराखंड के लालपुर इलाके में रहकर मजदूरी करता था। सोमवार को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में लालपुर में ही मौत हो गई। उसका शव लेकर दोपहर बाद पत्नी सीमा देवी गांव पहुंची। पूछने पर बेटे की मौत को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका। ऐसे में संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी गई।  मौत की वजह स्पष्ट करने के लिए पोस्टमार्टम कराने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर जानकारी की। मंगलवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजन का कहना है कि करीब एक माह पूर्व मृतक श्रीपाल गांव में राशन लेने के लिए आया था।  इस दौरान दो-तीन दिन रुका भी था और फिर वापस चला गया था। इसके बाद से परिवार वालों से कोई बात नहीं हो सकी थी। मृतक की पत्नी से जब जानकारी की गई तो सिर्फ इतना ही बता सकी कि कुछ दिन से श्रीपाल शराब पी रहे थे।  मगर मौत कैसे हुई, इसे लेकर ठोस जवाब नहीं मिल सका।  फिलहाल युवक की मौत के बाद परिवार में चीख पुकार मची रही।

ताजा समाचार

Kanpur: मुर्गा व्यापारी से हिस्ट्रीशीटर अकील खिचड़ी ने मांगा गुंडा टैक्स, दी धमकी, पुलिस ने आरोपी पर दर्ज की रिपोर्ट
लखनऊ: लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह ने सेना चिकित्सा कोर कमांडेंट का संभाला पदभार 
लखीमपुर खीरी: ऑनलाइन उपस्थिति: एएनएम ने भरी हुंकार; घेरा सीएमओ कार्यालय, नारेबाजी कर जताया विरोध
फूलपुर उपचुनाव: 13 नवंबर को होगा मतदान, 23 को आएंगा चुनाव परिणाम
प्रयागराज: सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अधिवक्ता का पंजीकरण निरस्त
Kannauj: किशोरी से दुष्कर्म मामला: बचाव पक्ष ने बहस के लिए मांगा लंबा समय, आरोपों पर इस दिन होगी बहस...