Kanpur: CM ग्रीड योजना के तहत बनने वाली सड़क का महापाैर प्रमिला पांडेय ने किया शिलान्यास...शहर में 130 करोड़ रुपये से चार सड़कों का होना निर्माण

Kanpur: CM ग्रीड योजना के तहत बनने वाली सड़क का महापाैर प्रमिला पांडेय ने किया शिलान्यास...शहर में 130 करोड़ रुपये से चार सड़कों का होना निर्माण

कानपुर, अमृत विचार। सीएम ग्रीड योजना के तहत बनने वाली बगिया क्रासिंग रोड का मंगलवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने मंगलवार को शिलान्यास कर दिया। बता दें कि, यूपी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सीएम ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शहरी (सीएम ग्रिड्स) में लापरवाही बरती जा रही है। सीएम ग्रिड योजना के तहत शहर में 130 करोड़ रुपये से चार सड़कों का निर्माण होना है। योजना के लिये टेंडर कराये जा चुके हैं।

महापौर प्रमिला पांडेय ने शिलान्सास करते हुए कहा कि सीएम ग्रिड की ये सड़कें कानपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम ग्रिड की सड़कों में किसी भी प्रकार की धांधली नहीं होने दी जाएगी। ये पहली बार होगा जब शहर के अंदर हाईवे की तरह सड़कों का निर्माण किया जाएगा। 

सीएम ग्रिड के तहत इन सड़कों का भी निर्माण जल्द

1. राजाराम चौराहा से नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुये हमीरपुर रोड तक 4.30 किमी- 39.84 करोड़ रुपए।
2. बर्रा बाईपास कर्रही रोड से रामबाग तिराहा होते हमीरपुर मुख्य मार्ग 6.05 किमी- 59.61 करोड़ रुपए।
3. बाबाकुटी चौराहा से सोटेबाबा मंदिर होते अलंकार गेस्ट हाउस तक 2.34 किमी- 19.76 करोड़ रुपए।

ये भी पढ़ें- कानपुर में डंपर की टक्कर लगने से बीच में दबी कार: PSIT कॉलेज के चार स्टूडेंट समेत पांच की मौत, हादसा देख दहल गए लोग