Kanpur: CM ग्रीड योजना के तहत बनने वाली सड़क का महापाैर प्रमिला पांडेय ने किया शिलान्यास...शहर में 130 करोड़ रुपये से चार सड़कों का होना निर्माण

Kanpur: CM ग्रीड योजना के तहत बनने वाली सड़क का महापाैर प्रमिला पांडेय ने किया शिलान्यास...शहर में 130 करोड़ रुपये से चार सड़कों का होना निर्माण

कानपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्टक्चर डेवलपमेन्ट शहरी (सीएम ग्रिड) योजना के तहत पांच सड़कों का निर्माण होना है। महापौर प्रमिला पांडेय ने योजना के तहत बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास नगर आयुक्त सुधीर कुमार की मौजूदगी में मंगलवार को किया। 31.18 करोड़ रुपये से बनने वाली दोनों सड़कें कुल 3492 मीटर लंबी हैं। 

नगर निगम और यूरिडा के अधिकारियों की मौजूदगी में महापौर बगिया क्रासिंग कल्याणपुर से केसा आफिस केशवपुरम तक बनने वाली सड़क के लिये हवन पूजन किया। महापौर ने कहा कि सीएम ग्रिड की यह सड़कें कानपुर के विकास में मिल का पत्थर साबित होंगी। निमार्ण में किसी भी प्रकार की धांधली नहीं होने दी जाएगी। यह पहली बार होगा जब शहर के अंदर हाईवे की तरह सड़कों का निर्माण किया जाएगा।   

योजना के तहत बाबाकुटी चौराहा से सेाटे वाले बाबा मन्दिर होते हुए अलंकार गेस्ट हाउस तक 20.18 करोड़ लागत से 2342 मीटर लंबी और बगिया क्रासिंग कल्याणपुर से केसा आफिस केशवपुरम तक 11 करोड़ की लागत से 1150 मीटर लम्बी सड़कें बननी हैं। 

नगर निगम कानपुर द्वारा गृह कर एवं नामान्तरण में लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली के अन्तर्गत नगर निगम कानपुर को 200 करोड़ की धनराशि पुरस्कार के रूप में मिली है, पुरस्कृत धन मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्टक्चर डेवलपमेन्ट शहरी (सीएम ग्रिड) के तहत नगर निगम कानपुर को मिला है। 

वर्तमान में सीएम ग्रिड के अन्तर्गत 100 करोड़ की धनराशि मिल गई है, जिससे अत्याधुनिक सड़को का निर्माण कार्य कराया जाना शुरू हो गया हे।सीएम ग्रिड की सड़कों में सीवर, जलापूर्ति, विद्युत, अंडर ग्राउन्ड केबिल सड़क के किनारे स्थानान्तरित किये जायेंगे, जिससे बार-बार सड़क की खुदाई न करनी पडे़, साथ सड़क के बीच में ग्रीन बेल्ट बनाया जायेगा एवं मार्ग उत्कृष्ठ मार्ग प्रकाश की व्यवस्था भी रहेगी। 

शिलान्यास के कार्यक्रम में कल्याणपुर विधायक नीलिमा कटियार, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, क्षेत्रीय पार्षद कौशल मिश्रा, वार्ड 23 के पार्षद रामनारायण गौतम, वार्ड 35 के पार्षद आनंद शुक्ला, आकाश दीक्षित समेत नगर निगम व यूरिडा के अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम ग्रिड के तहत इन सड़कों का भी होगा निर्माण

1. जोन 2 में राजाराम चौराहा से नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुये हमीरपुर रोड तक, लागत: 39.84 करोड़, लंबाई: 4.30 किलोमीटर
2. जोन 3 बर्रा बाईपास कर्रही रोड से रामबाग तिराहा होते हुये हमीरपुर मुख्य मार्ग मेट्रो लाइन, लागत : 61.51 करोड़, लंबाई : 6.05 किलोमीटर
3. जोन-1 में घंटाघर से ग्रीनपार्क चौराहा तक सड़क का निर्माण, लागत : 27 करोड़, लंबाई : 2.85 किमी

ये भी पढ़ें- कानपुर में डंपर की टक्कर लगने से बीच में दबी कार: PSIT कॉलेज के चार स्टूडेंट समेत पांच की मौत, हादसा देख दहल गए लोग