हल्द्वानी: एसटीएच में पहुंच रहे स्क्रब टाइफस के मरीज
On
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले में डेंगू के मरीजों के साथ-साथ अब स्क्रब टाइफस के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में रोजाना स्क्रब टाइफस के तीन से चार मरीज पहुंच रहे हैं।
यहां मेडिसन विभाग की ओपीडी में मरीजों की पहचान की जा रही है। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मरीजों को दवाएं दी जा रहीं हैं। मेडिकल प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि बुखार आने पर लापरवाही न करें, तुरंत ही चिकित्सक को दिखाएं। इस समय कोई भी बुखार बड़ी बीमारी हो सकती है।
यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: दुष्कर्म की कोशिश करने वाले उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के मैनेजर पर मुकदमा