बिहार में दो समूहों के बीच झड़प में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिसकर्मी घायल

बिहार में दो समूहों के बीच झड़प में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिसकर्मी घायल

पटना। बिहार के पटना जिले में सोमवार को मामूली विवाद को लेकर दो समूहों के बीच हुए झड़प के दौरान एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। दानापुर उपमंडल के लखानी विगहा मठ इलाके में हुई इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जिला पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘सोमवार सुबह इलाके के दो समूह मामूली बात पर भिड़ गए। पुलिस को सूचना मिली कि 20 साल के एक युवक की उसके पड़ोसियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है। जब पुलिस दल वहां पहुंचा तो लोगों के एक समूह ने उस पर पथराव शुरू कर दिया और एक पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।’’ पथराव में एक पुलिसकर्मी को चोटें आई हैं।

बयान में कहा गया है कि अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तुरंत बुलाया गया और स्थिति पर काबू पाया गया। मृतक की पहचान विशाल कुमार के रूप में की गई है जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है। 

ये भी पढ़ें- Jammu kashmir Oath Ceremony: उमर अब्दुल्ला बुधवार को लेंगे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ

ताजा समाचार

संध्या थिएटर भगदड़: सीएम रेवंत रेड्डी के आरोपों पर बोले अल्लू अर्जुन- मेरे खिलाफ बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं
Prayagraj News : महाकुंभ में गत वर्षो के आवंटन के आधार पर समान भूमि हेतु दावा स्वीकार्य नहीं
Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी