Sultanpur Durga Puja: प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी... सुलतानपुर में ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम, देखें मनमोहक तस्वीरें

Sultanpur Durga Puja: प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी... सुलतानपुर में ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम, देखें मनमोहक तस्वीरें

सुलतानपुर, अमृत विचार। जिले का ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव में हर तरफ धूम मची है। शहर के समेत ग्रामीणांचल के पूजा पंडालों पर भीड़ उमड़ रही है। माता रानी के दर्शन कतार लगाकर किया जा रहा है। शहर में जगह-जगह भण्डारे चल रहे हैं। वहीं, पंडालों की लाइटिंग महोत्सव का आकर्षण बढ़ा रहे हैं।

9

सोमवार की शाम ढलते ही शहर में सजे पूजा पंडाल पर लोग पहुंचने लगे। रविवार की रात भी मेले में काफी भीड़ देखी गई। माता रानी के विभिन्न रूपों के आकर्षक पंडालों में मूर्तियां स्थापित की गई हैं। चौक, ठठेरीबाजार समेत कई स्थानों पर गुफाएं बनाई गई हैं। जो मेलार्थियों को आकर्षित कर रहीं हैं।

9

शाम ढलते ही एक पंडाल से दूसरे पंडाल तक की गई लाइटिंग आकर्षण में चार चांद लगा रहे हैं। पटरियों पर सजी दुकानों पर दर्शन करने के बाद लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं। वहीं, शहर के साथ ग्रामीणांचालों में भी पूजा पंडालों पर दर्शन-पूजन करने वालों की भीड़ उमड़ रही है। दूसरी ओर, शहर में जगह-जगह भण्डारे व प्रसाद वितरण किए जा रहे हैं। 

जंगल थीम पर बनी गुफा में लग रही कतार

बाल दुर्गा पूजा समिति (छोटी दुर्गा) की ओर से ठठेरीबाजार मेजरगंज चौराहा पर बनाई जाने वाली गुफा हर बार महोत्सव में आकर्षण का केंद्र बनती है। अभी यहां पर देश विदेश के धार्मिक स्थलों के अनुकृति के पूजा पंडाल व गुफा बनाई जा चुकी है। इस बार यहां पर जंगल थीम पर गुफा बनाई गई है। नष्ट होते जंगल और वहां के जानवरों को बचाने के लिए सीख देने वाली कलाकृतियां रोमांचित कर रही हैं।

9

समिति के अध्यक्ष अनुज अग्रहरि ने बताया कि हर बार कुछ अलग करने के लिए पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाता है। इस बार बच्चों व मेलार्थियों को जागरूक करने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए गए हैं। समिति के संस्थापक सत्य प्रकाश खत्री, पूजा व्यवस्थापक अंकित अग्रहरि, महामंत्री अजय अग्रहरि, सदस्य संदीप जायसवाल, राजेश अग्रहरि, रानू अग्रहरि, संयोजक मनोज अग्रहरि मिलकर मेलार्थियों को पूरी व्यवस्था में जुटी है। माता रानी के दर्शन कराए जा रहे हैं। प्रत्येक दिन हजारों लोग यहां कतारबद्ध होकर माता रानी के दर्शन कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: बहराइच सांप्रदायिक हिंसा: शहर से गांव तक आगजनी, बेकाबू भीड़ ने बसें जलायीं, बाइक का शोरूम फूक दिया, इंटरनेट सेवाएं बंद

ताजा समाचार

संध्या थिएटर भगदड़: सीएम रेवंत रेड्डी के आरोपों पर बोले अल्लू अर्जुन- मेरे खिलाफ बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं
Prayagraj News : महाकुंभ में गत वर्षो के आवंटन के आधार पर समान भूमि हेतु दावा स्वीकार्य नहीं
Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी