कानपुर में नौघड़ा, दालमंडी समेत बाजारों की सुधरेगी हालत: जलभराव, नाली व सड़क निर्माण होंगे, नगर निगम निधि से होगा कार्य
कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम शहर की पुरानी बाजारों में जलभराव, खराब सड़कों और टूटी नालियों की समस्या ठीक करने जा रहा है। कोपरगंज, दालमंडी, नौघड़ा कपड़ा बाजार, धनकुट्टी समेत कई बाजारों में नगर निगम निधि से कार्य होंगे। मंगलवार को इसके लिये करीब 4.12 करोड़ रुपये से 54 कामों के लिये निविदा डाली जाएगी।
नगर निगम शहर के सभी जोन में अलग-अलग 54 कार्य कराने जा रहा है। इसमें सड़क निर्माण कार्य, पैचवर्क, नाली निर्माण, सीवर समस्या को दूर करने संबंधी कार्य होना है। जोन 1 में कोपरगंज चौराहे से न्यू हमराज तक नाली का निर्माण होना है। यहां नाली न होने की वजह से जलभराव हो रहा है। इसी तरह दालमंडी में नाली निर्माण व सीसी सड़क का निर्माण होना है। यहां आरा मशीन वाली सड़क खराब है। नौघड़ा कपड़ा बाजा सुतनाखाना और धनकुट्टी में जलनिकासी की समस्या है।
इसके अतिरिक्त विजय नगर धोबीघाट से मलिन बस्ती तक सीवर लाइन डालने का कार्य होगा यहां सीवर भराव की समस्या से लोग परेशान हैं। सुरमा मंदिर के पास भारत माता स्थल का सुधार, जामा मस्जिद होते हुये तकिया पार्क तक गली का सुधार कार्य, कोयला नगर में सड़क व नाली सुधार, संजीव नगर वार्ड 31 में गली और नाली का सुधार कार्य, रूमा में सड़क व नाली का निर्माण, नरपत नगर, मंगलाविहार समेत अन्य जगह विकास कार्य होना है।
मंगलवार को लगभग सवा 4 करोड़ रुपये के टेंडर आमंत्रित होंगे। बाजारों के साथ ही अन्य जगह भी विकास कार्य होंगे।- सैय्यद फरीद अख्तर जैदी, मुख्य अभियंता सिविल
ये भी पढ़ें- कानपुर में डंपर की टक्कर लगने से बीच में दबी कार: PSIT कॉलेज के चार स्टूडेंट समेत पांच की मौत, हादसा देख दहल गए लोग