Kanpur: शादी का झांसा देकर छात्रा से किया दुष्कर्म, आरोपी छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जानिए पूरा मामला
On
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में एक युवक ने विश्वविद्यालय में साथ पढ़ने वाली छात्रा को शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया। शादी से इनकार करने पर छात्रा ने आरोपी छात्र के खिलाफ रावतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
छात्रा के मुताबिक डेढ़ साल पहले विवि के ही एक छात्र ऋतिक पटेल से उसके प्रेम संबंध हुए। ऋतिक उसे अपने परिजनों से मिलाने घर भी ले जाने लगा। आरोप है कि उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। कुछ दिन पहले उसने शादी से इनकार कर दिया। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।