बाढ़ प्रभावित 3 लाख से अधिक किसानों को राहत, मिले 163.15 करोड़

बाढ़ प्रभावित 3 लाख से अधिक किसानों को राहत, मिले 163.15 करोड़

लखनऊ, अमृत विचार: राज्य सरकार ने बाढ़ की वजह से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए अब तक 312866 किसानों को 163.151 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया है। 34 जिलों में कुल 110989.26 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई थी, जिसमें सर्वाधिक लखीमपुर खीरी के किसान शामिल हैं।

राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि बाढ़ से 371370 किसानों की फसल प्रभावित हुई। इसके सापेक्ष अब तक 3,12,866 किसानों को 163.151 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है। इसमें सबसे अधिक लखीमपुर खीरी के 110105 किसानों को 70.88 करोड़ का भुगतान हुआ है। इसी तरह ललितपुर के प्रभावित 81,839 किसानों में से 54462 किसानों को 21.9 करोड़ रुपये दिए गए हैं। वहीं सिद्धार्थनगर के 30,144 किसानों की फसल बाढ़ से प्रभावित हुई। इसके सापेक्ष 29,261 किसानों को 15.41 करोड़ का मुआवजा दिया जा चुका है।

यह जिले बाढ़ से रहे प्रभावित
लखीमपुर खीरी, ललितपुर, अंबेडकरनगर, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बस्ती, बुलंदशहर, फर्रुखाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, कुशीनगर, मऊ, मीरजापुर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सीतापुर और वाराणसी।

34 जिलों में 110989.26 हेक्टेयर प्रभावित हुई थी फसल
प्रभारी राहत आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर बाढ़ ग्रस्त इलाकों में क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कराया गया तो पता लगा कि नेपाल और पहाड़ी क्षेत्रों से छोड़े नदियों में पानी से कुल 34 जिलों की 110989.26 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई थी। नियमानुसार बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और बाढ़ से क्षतिग्रस्त 33 प्रतिशत से अधिक फसल के नुकसान पर मुआवजा दिया जाता है।

यह भी पढ़ेः 1912 पर दर्ज शिकायतों के फर्जी निस्तारण पर Break, आयोग ने बर्ती सख्ती

ताजा समाचार

Kanpur: परीक्षा में कम अंक पाने पर छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Kanpur: रेलवे लाइन किनारे मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था पीड़ित, आत्महत्या की आशंका
Kanpur: मार्निंगवॉक करने के बाद युवक फंदे पर झूला, खिड़की से शव लटका देख परिजनों में मची चीख-पुकार, जानिए पूरा मामला
IPL 2025: केकेआर के खिलाफ पंजाब ने जीता टॉस, चुनी पहले बल्‍लेबाजी
Pension Yojana: निराश्रित महिला पेंशन की हर लाभार्थी का होगा सत्यापन, योजना से वंचित होंगे अपात्र
कानपुर में स्कूली बस व स्कार्पियों की टक्कर से दो की गई जान: हेलमेट हवा में उड़ कर गिरा...सिर पर आईं गंभीर चोटें