बहराइच सांप्रदायिक हिंसा: अंतिम संस्कार करने से परिवार का इनकार, तहसीलदार को खदेड़ा, कहा- आरोपियो का हो एनकाउंटर, घर पर चले बुलडोजर

बहराइच सांप्रदायिक हिंसा: अंतिम संस्कार करने से परिवार का इनकार, तहसीलदार को खदेड़ा, कहा- आरोपियो का हो एनकाउंटर, घर पर चले बुलडोजर

बहराइच, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रेहुआ मंसूर गांव निवासी युवक की दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में महाराजगंज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव पोस्टमार्टम के बाद तड़के घर पहुंचा तो गांव के लोग नाराज हो गए। सभी अपराधियों के घर को बुलडोजर से गिरवाने और एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं। गांव गए तहसीलदार को सभी ने खदेड़ दिया। भारी सुरक्षा बल गांव में तैनात है।

राम गांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में रविवार को पहुंचा था। धार्मिक स्थल के सामने डीजे बजाने पर समुदाय विशेष के लोगों ने रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्र (22) को अगवा कर घर में ले गए। इसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी। इससे आक्रोश फैल गया।

Untitled(1)

विरोध में प्रदर्शन के साथ आगजनी और पथराव हुआ था। हरदी पुलिस ने विरोध कर रहे बहुसंख्यक समाज के लोगों पर ही जमकर लाठियां भांजी। उधर पोस्टमार्टम के बाद बाद सोमवार तड़के शव घर पहुंचा। घर काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। तहसीलदार गांव पहुंचे तो लोगों ने खदेड़ दिया। गांव के लोगों का कहना है कि अपराधियों के घर को बुलडोजर की कार्यवाई करें।

साथ ही गोली चलाने वाले आरोपी को फांसी की सजा दी जाए। यह सब मांग लिखित में मिलने के बाद ही अंतिम संस्कार करने की बात कह रहे हैं। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है। अधिकारियों से वार्ता चल रही है।

ये भी पढ़े- बहराइच मूर्ति विसर्जन जुलूस कांड: महाराजगंज में हुए उपद्रव में CM ने किया ट्वीट, बोले- माहौल बिगाड़ने वाले बक्शे नहीं जाएंगे

 

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत