Prayagraj: कोरांव में मेडिकल स्टोर पर मरीजों को मिल रहा इलाज, सरकारी व्यवस्था की मार से रोगी परेशान

Prayagraj: कोरांव में मेडिकल स्टोर पर मरीजों को मिल रहा इलाज, सरकारी व्यवस्था की मार से रोगी परेशान

प्रयागराज, अमृत विचार। नैनी स्थित कोरांव में मरीजों की जान आफत में हैं। आर्थिक संकट से जूझ रहे मरीजों की हालत सबसे खराब है। ताजा मामला कोरांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) से जुड़ा हुआ है। यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अस्पताल से दवा नहीं मिलती है। आरोप है कि डॉक्टर मरीज को बाहर की दवा लिखते हैं, जो तय मेडिकल स्टोर पर ही मिलती है। इतना ही नहीं जांच के लिए भी कई बार उसी मेडिकल स्टोर पर मरीज को जाना पड़ता है।

कोरांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को इलाज के लिए पहुंचे छापर निवासी बुजुर्ग बाबादीन ने बताया कि डॉक्टर ने देखा तो लेकिन दवा बाहर की लिख दी। जबकि वह बाहर की दवा खरीदने की हालत में नहीं हैं। बुजुर्ग बाबादीन तो बानगी मात्र हैं, सीएचसी में इलाज के लिए पहुंचे कई मरीज इस तरह का आरोप पहले भी लगा चुके हैं। मरीजों की मानें तो कोरांव सीएचसी से महज 10 मीटर की दूरी पर स्थित एक मेडिकल स्टोर हैं, इसी मेडिकल स्टोर पर दवा मिलती है और जांच भी होता है। इस मेडिकल स्टोर पर दो पैरामेडिकल स्टाफ तैनात हैं जो मरीजों का इलाज भी कर देते हैं, ऐसे में मरीजों की जान पर जोखिम बना रहता है। वहीं इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. शमीम अख्तर ने बताया है कि इस प्रकरण की जांच की जायेगी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के उपराज्यपाल ने 200 नए पीजीटी पदों को दी मंजूरी, शिक्षकों की होगी भर्ती