प्रयागराज: 35वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, काशी प्रांत ने जीते 93 पदक
प्रयागराज,अमृत विचार। विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित पांच दिवसीय मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में चलने वाली 35वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरूवार को हो गया।
प्रतियोगिता में 50, 100, 200, 400, 600, 800 और 1500 मीटर दौड़, गोला फेक, लंबी कूद, चक्का फेंक, ऊंची कूद, 3000 और 5000 मीटर तेज चाल, बाधा दौड़, भाला फेंक, हैमर थ्रो, त्रिकूद, पोल वाल्ट जैसी खेल कुल 120 प्रकार के खेलों का आयोजन हुआ था। इस बार की प्रतियोगिता में शिशु वर्ग ,बाल वर्ग, किशोर वर्ग और तरुण वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में पूर्वी उत्तर प्रदेश के चारों प्रान्तों काशी प्रान्त, गोरक्ष प्रान्त, कानपुर प्रान्त और अवध प्रान्त के खिलाड़ी शामिल हुये। जिसमें काशी प्रान्त के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और कुल 93 पदक अपने नाम किये। जिसमें 52 स्वर्ण, 26 रजत, 15 कांस्य पदक शामिल है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति शेखर यादव उपस्थित रहे। इसके अलावा समापन कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि एडीजी भानुभाष्कर, प्रयागराज के मेयर गणेश केसरवानी, हेमचन्द, डॉ राम मनोहर व शेषधर द्विवेदी की विशेष उपस्थिति रही।
यह भी पढ़ें: उपभोक्ताओं को राहत, पांचवें साल भी नहीं बढ़े बिजली के दाम