यूपी में 11 अक्टूबर को महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 11 अक्टूबर को ‘नवमी’ के मौके पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यहां यह जानकारी दी।
चना निदेशक शिशिर ने एक बयान में बताया, “विभिन्न संगठनों की मांग पर ध्यान देते हुए शुक्रवार को नवमी के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 अक्टूबर को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया।” बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि राज्य भर में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल बंद रहेंगे। मंत्री ने अपने ‘एक्स’ पर यह जानकारी पोस्ट की।
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और प्रेरणा से प्रदेश में आधी आबादी को सशक्त बनाने के समेकित प्रयास हो रहे हैं। महानवमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में अवकाश रखा जाएगा।” मंत्री ने सभी को महानवमी की शुभकामनाएं भी दीं।
ये भी पढ़ें- उपभोक्ताओं को राहत, पांचवें साल भी नहीं बढ़े बिजली के दाम