बदायूं: फसल की सिंचाई कर रहे किसान की करंट से मौत, हत्या का आरोप

खेत तक नहीं पहुंच रहा था पानी तो पाइप देखते हुए खेत में चल रहा था किसान

बदायूं: फसल की सिंचाई कर रहे किसान की करंट से मौत, हत्या का आरोप

मुजरिया, अमृत विचार। खेत पर फसल की सिंचाई करते समय एक किसान और सांड को करंट लग गया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। परिजनों में चीत्कार मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव तिगोड़ा निवासी राजेंद्र सिंह (42) पुत्र नेकराम मंगलवार रात लगभग 12 बजे अपने दामाद अजीत कुमार पुत्र अरमान सिंह के साथ खेत पर फसल की सिंचाई करने के लिए गए थे। पास में ही नरेश पुत्र छत्रपाल राजपूत के निजी नलकूप से फसल को पानी लगा रहे थे। खेत में पड़े तार के करंट की चपेट में आकर राजेंद्र सिंह की मौत हो गई। अजीत ने परिजनों को सूचना दी। साथ ही बिजली की सप्लाई बंद कराई। परिजन मौके पर पहुंचे। अजीत कुमार ने बताया कि सिंचाई के दौरान खेत पर जाने वाला पाइप कट गया था। खेत में पानी नहीं पहुंचा और राजेंद्र सिंह पाइप देखते हुए चल रहे थे। एक जगह पर बिजली के तारों का जाल था। जाल में करंट आ रहा था। जिसके संपर्क में आकर उनकी मौत हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की ओर से तहरीर दी गई है। जिसमें परिजनों ने बताया कि किसी ने खेत की मेड़ पर जाने वाले रास्ते पर दो लकड़ी लगाकर तार बांध दिया था। जिसे हाईटेंशन लाइन से जोड़ा गया। राजेंद्र सिंह तार के पास पहुंचे और करंट से उनकी मौत हो गई। इन्हीं तारों के करंट से सांड़ की भी मौत हो गई थी। उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह और पशुधन प्रसार अधिकारी सुशील कुमार ने सांड़ का पोस्टमार्टम किया और सांड़ को दफन करा दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बिजली के तार के करंट से किसान और एक सांड़ की मौत हुई थी। किसान के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई है। आगे की जांच की जा रही है।

ताजा समाचार

संध्या थिएटर भगदड़: सीएम रेवंत रेड्डी के आरोपों पर बोले अल्लू अर्जुन- मेरे खिलाफ बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं
Prayagraj News : महाकुंभ में गत वर्षो के आवंटन के आधार पर समान भूमि हेतु दावा स्वीकार्य नहीं
Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी