Kanpur: जुआ-नशे की लत पूरा करने को बने चोर; BSF जवान के घर से पार किया था 25 लाख का माल, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थानाक्षेत्र में बीएसएफ जवान के घर 25 लाख की चोरी तीन लोगों ने की थी। इन लोगों ने ये चोरी अपनी जुआ खेलने और नशे की लत पूरा करने के लिए की थी। बर्रा पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से चोरी का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो आरोपी फरार हैं।
30 सितंबर को फतेहपुर में तैनात शिक्षिका शालिनी दुबे के बर्रा स्थित आवास से चोरों ने 25 लाख का माल पार कर दिया था। घटना के दौरान उनके पति प्रदीप बीएसएफ में ड्यूटी पर बाहर थे। एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में नीली बाइक से आते तीन लोग कैद हुए थे।
इसके बाद पुलिस टीम ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए करीब 500 कैमरे खंगाले। बाइक को ट्रेस करने पर आरोपियों का सुराग हाथ लगा। मंगलवार को गोविंद नगर निवासी सुनील उर्फ पूछकट्टी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास बाइक और ज्वैलरी बरामद हुई है। आरोपी ने फजलगंज में रहने वाले साथी अजय और गोलू संग चोरी की वारदात कबूली है। बताया कि वे लोग जुए और शराब के लती हैं। बंद घरों की रेकी कर चोरी करते हैं। सुनील दुष्कर्म का भी आरोपी है।