बरेली: हरियाणा में जीत की हैट्रिक पर भाजपा नेताओं ने मनाया जश्न

बैठक में जिला प्रभारी बोले-अधिक से अधिक बनाएं सदस्य

बरेली: हरियाणा में जीत की हैट्रिक पर भाजपा नेताओं ने मनाया जश्न

बरेली,अमृत विचार। हरियाणा में पार्टी जीत के साथ हैट्रिक लगाने पर मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर भाजपा नेताओं ने जश्न मनाया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।


इस मौके पर जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में पार्टी की जीत से यह साबित होता है कि लोग भाजपा की सरकार में विश्वास कर रहे हैं। उन्होंने सदस्यता अभियान के तहत जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें कहा कि सदस्यता अभियान को गति देने के लिए सभी पदाधिकारी 10 से 15 अक्टूबर तक अपने अपने मंडलों में प्रवास करेंगे। पदाधिकारी अपने रेफरल कोड के माध्यम से घर घर जाकर लोगों को सदस्य बनाने का काम करेंगे। अधिक से अधिक लोगों को पार्टी का सदस्य बनाएं, ताकि लक्ष्य से अधिक संख्या हो सकें। जिलाध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि हरियाणा की जीत से यह साबित हो गया है कि भाजपा की सरकार से लोग बेहद खुश हैं। एक बार नहीं तीन बार किसी प्रदेश में सरकार बन जाए, अपने आप में रिकार्ड है। हम सभी को सदस्यता अभियान को लेकर पूरे मनोयोग के साथ काम करना होगा। सोमपाल शर्मा, वीरपाल गंगवार, डॉ निर्भय गुर्जर, नीरेंद्र सिंह राठौर, चंचल गंगवार, अजय सक्सेना, अभय चौहान, राहुल साहू, अंकित शुक्ला, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, नेहा कन्नौजिया, डॉ नरेंद्र गंगवार, सुनील गंगवार, अजय राजपूत, प्रमोद सागर, देवेंद्र सक्सेना आदि मौजूद रहे।