Lucknow University में आमने-सामने हुए छात्र और प्रॉक्टोरियल बोर्ड, विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों ने लगाया बड़ा आरोप
लखनऊ, अमृत विचारः लखनऊ विश्वविद्यालय में पार्किंग को लेकर बड़ा बवाल हो गया है। जहां छात्रों का एक गुट और प्रॉक्टोरियल बोर्ड आमने सामने हो गए। छात्रों ने विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। दरअसल पूरा बवाल नो व्हीकल जोन में गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ जो बढ़ते-बढ़ते वीसी कार्यालय तक पहुंच गया। जी हां गुस्साएं छात्रों ने वीसी कार्यालय का घिराव किया और वीसी को इस पर जल्द से जल्द कुछ कड़ा निर्णय लेने को कहा।
छात्रों का कहना है कि विवि प्रशासन अपना काम सही से नहीं कर रहा है। साथ ही नियमों का पालन भी नहीं कर रहा है। फिर चाहे वह प्रोफेसर्स हो या फिर कर्मचारी। छात्रों ने कहा कि सिर्फ स्टूडेंट्स को नियमों का पालन करने के लिए बाध्य किया जा रहा है। सारे नियम सिर्फ छात्रों के लिए हैं बाकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और कर्मचारी अपनी मर्जी चला रहे हैं।
प्रॉक्टोरियल बोर्ड से भिड़े छात्र
हंगामा बढ़ता देख छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड छात्रों को शांत कराने के लिए सामने आ गया। इस बीच विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच जमकर बहस भी हुई। छात्रों ने यहां तक कह दिया कि वे विवि प्रशासन के अड़ियल रवैया का विरोध करेंगे। साथ ही सख्त नियमों की मांग भी की। छात्रों ने विश्वविद्यालय को जल्द कार्यवाही न करने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
दूसरी ओर वीसी ने छात्रों की समस्या सुनकर उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का निवारण किया जाएगा।
यह भी पढ़ेः परिषदीय छात्रों का रिजल्ट पोर्टल पर होगा ऑनलाइन, जांची जाएगी शिक्षकों की भी गुणवत्ता