मुरादाबाद : महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई के लिए जमीयत उलेमा हिंद ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

मुरादाबाद : महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई के लिए जमीयत उलेमा हिंद ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे जमीयत उलेमा हिंद व अन्य लोग।

मुरादाबाद, अमृत विचार। जमीयत उलेमा हिंद ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने वाले महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि गाजियाबाद स्थित डसना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद द्वारा बीती 3 अक्टूबर को एक जनसभा को संबोधित करते हुए पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। जिससे भारत ही नहीं पूरी दुनिया में रहने वाले मुसलमान और आम नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इससे पहले भी यति नरसिंहानंद पहले भी कई बार इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुका है।

जमीयत उलेमा मांग करता है कि आरोपी यति नरसिंहानंद द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे पर एनएसए लगाई जाए। राष्ट्रपति इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए देश में ऐसे कानून की स्थापना की जाए कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करता है तो उसके खिलाफ देशद्रोह मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : रुचि वीरा बोलीं- अब कहां है योगी का बुलडोजर, यति नरसिंहानंद को ऐसी सजा मिले जो नजीर बने