Haryana Election Results: भूपेंद्र हुड्डा का दावा- हरियाणा में कांग्रेस अपने दम पर सरकार बनाएगी

Haryana Election Results: भूपेंद्र हुड्डा का दावा- हरियाणा में कांग्रेस अपने दम पर सरकार बनाएगी

चंडीगढ़। वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा में अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है। वहीं, रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आधी से अधिक सीटें जीतती दिख रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने रोहतक में पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस को ‘‘बहुमत मिलेगा’’। 

यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी को सरकार बनाने के लिए किसी समर्थन की आवश्यकता होगी, उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस अपने दम पर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘इसका श्रेय राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी और अन्य नेताओं को जाता है।’’ 

उन्होंने यह भी कहा कि वास्तविक श्रेय हरियाणा की जनता को जाता है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम रुझानों के अनुसार, हरियाणा में भाजपा 49 सीट पर आगे है, जो 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के आंकड़े से अधिक है। वहीं, कांग्रेस 35 सीट पर, निर्दलीय पांच पर, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) एक-एक सीट पर आगे हैं।  

यह भी पढ़ें:-Haryana-JK Election Results: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में मतगणना शुरू, जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे