रुद्रपुर: तमंचे-चाकू-छुरी से किया था वर्कशॉप संचालक पर जानलेवा हमला
रुद्रपुर, अमृत विचार। रंपुरा चौकी इलाके में वर्कशॉप संचालक पर तमंचा, चाकू, छुरी से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप था कि अधमरा होने के बाद घायल को अपहरण किए जाने की भी कोशिश हुई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पहाड़गंज निवासी सुहैल मोहम्मद ने बताया कि उसकी तीनपानी शुक्ला फार्म मार्ग पर वर्कशॉप है। जहां पर 3 अक्टूबर की सुबह जुबेर नाम के युवक से विवाद हो गया था। उस वक्त तो मामला शांत हो गया, लेकिन शाम को साढ़े सात बजे युवक अपने साथ मुशर्रफ, नाजिम, दानिश सहित 10 से 12 युवकों के साथ पहुंचा और हाथ में तमंचा, चाकू-छुरी से उसके भाई अनस पर हमला कर अधमरा कर दिया और अपनी अल्टो कार में जबरन डालने की कोशिश की, लेकिन आसपास के लोगों के एकत्रित होने लगे तो हमलावर मौके से फरार हो गया।
घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां धारदार हथियार से हमला किए जाने की भी पुष्टि डॉक्टरों ने की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज करने के बाद हमलावरों की तलाश तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें - भवाली: शिप्रा नदी में नवजात का शव मिला