मुरादाबाद : यति नरसिंहानंद के विवादित बयान पर बढ़ा आक्रोश, गिरफ्तारी की मांग को लेकर शिया समुदाय ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन 

मुरादाबाद  : यति नरसिंहानंद के विवादित बयान पर बढ़ा आक्रोश, गिरफ्तारी की मांग को लेकर शिया समुदाय ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन 

मुरादाबाद। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर दिए गए विवादित बयान पर मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश है। सोमवार को शिया समुदाय के लोगों ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। साथ ही शिया समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन के बाद एसीएम फर्स्ट को एक ज्ञापन सौंपा।

डीएम साहब की गैर मौजूदगी में एसीएम फर्स्ट को दिए ज्ञापन में शिया समुदाय ने कहा कि यति नरसिंहानंद की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। उनके खिलाफ एनएसए में भी कार्रवाई की जाए। शिया समुदाय ने कहा कि यति नरसिंहानंद आए दिन इस्लाम धर्म के बारे में अमर्यादित टिप्पणी करते रहते हैं, इसलिए उनके इन बयानों के पीछे की मंशा जानने के लिए सीबीआई जांच कराई जाए। शिया समुदाय ने मुरादाबाद में भी यति नरसिंहानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। 

आपको बता दें कि यति नरसिंहानंद की पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के बाद से यूपी के कई जिलों में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मुरादाबाद में भी मुस्लिम समाज में इस बयान को लेकर आक्रोश है। कटघर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले भी देर रात सड़कों पर उतरे मुस्लिम समाज के लोगों ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की थी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद में 110 टीबी रोगी मिले एचआईवी पॉजिटिव, अभी 908 की एचआईवी जांच होनी बाकी

 

ताजा समाचार

संध्या थिएटर भगदड़: सीएम रेवंत रेड्डी के आरोपों पर बोले अल्लू अर्जुन- मेरे खिलाफ बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं
Prayagraj News : महाकुंभ में गत वर्षो के आवंटन के आधार पर समान भूमि हेतु दावा स्वीकार्य नहीं
Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी