रुद्रपुर: अज्ञात कारणों के चलते कक्षा आठ की छात्रा ने मौत को गले लगाया

रुद्रपुर: अज्ञात कारणों के चलते कक्षा आठ की छात्रा ने मौत को गले लगाया

रुद्रपुर, अमृत विचार। संजय नगर में अज्ञात कारणों के चलते कक्षा आठ की एक छात्रा ने दुपट्टे का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

पुलिस के अनुसार संजय नगर निवासी संतोष कुमार मजदूरी का काम करता है। उसकी पांच पुत्रियां और एक पुत्र है। उसकी तीसरे नंबर की पुत्री भारती (14) कक्षा 8 में पढ़ रही थी। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को संतोष कुमार काम पर गया हुआ था और उसकी पत्नी भी किसी काम से बाहर गई हुई थी। इसी बीच अज्ञात कारणों के चलते भारती ने दुपट्टे का फंदा बनाया और लटक गई। कुछ देर बाद जब परिजन घर पहुंचे तो उसे लटका देखकर होश उड़ गए।

परिजनों ने आनन-फानन में उसे फंदे से उतारा और उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मोहन पांडे, एसआई नेहा ध्यानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और परिजनों से जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष मोहन पांडे ने बताया कि मृतक के पास से किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - रुड़की: प्राइवेट स्कूल के चौकीदार को डंडे से पीटकर उतार डाला मौत के घाट, सीसीटीवी में कैद हुआ मंजर

ताजा समाचार

संध्या थिएटर भगदड़: सीएम रेवंत रेड्डी के आरोपों पर बोले अल्लू अर्जुन- मेरे खिलाफ बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं
Prayagraj News : महाकुंभ में गत वर्षो के आवंटन के आधार पर समान भूमि हेतु दावा स्वीकार्य नहीं
Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी