कासगंज: शारदीय नवरात्र पर उमड़ रहे श्रद्धालु...डीएम एसपी ने देखी चामुंडा मंदिर की सुरक्षा

मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भी किया पैदल मार्च

कासगंज: शारदीय नवरात्र पर उमड़ रहे श्रद्धालु...डीएम एसपी ने देखी चामुंडा मंदिर की सुरक्षा

कासगंज, अमृत विचार। शारदीय नवरात्रों में माता की पूजा अर्चना के लिए देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। शनिवार को सुबह जिलाधिकारी एवं एसपी ने चामुंडा मंदिर पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था देखी। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। अधिनस्थों को निर्देश दिए।

जिलाधिकारी मेधा रूपम, एसपी अपर्णा रजत कौशिक चामुंडा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ पहुंची। डीएम, एसपी ने चामुंडा मंदिर के बाहर बनाई गई अस्थाई पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी रजिस्टर से मिलान किया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओ की सुरक्षा के लिए तैनात महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए वह ड्यूटी के दौरान आराम न फरमाए। कोई भी पुलिस कर्मी मोबाइल चलाते हुए न मिले। अराजकतत्वो पर पैनी नजर रखी जाए। उन्होंने चामुंडा मंदिर के पुजारी अनेक पाल सिंह ने स्वच्छता व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए। आने वाले श्रद्धालुओं को लाइन से ही दर्शन कराए जाएं। अव्यवस्था न होने पाए। सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात है। एसपी ने मंदिर परिसर में लगी पूजा सामिग्री की दुकानों के दुकानदारों को भी सावधानियां बरतने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम संजीव कुमार, सीओ आंचल चौहान, इंस्पेक्टर लोकेश भाटी सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।