मुरादाबाद : कैश कलेक्शन कर्मी से 3 लाख की नकदी लूटने वाले 4 गिरफ्तार, आरोपियों को भेजा जेल
मुरादाबाद। कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चड्ढा ग्रुप के कैश कलेक्शन कर्मी से 4 लाख रुपये की लूट करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने 3 लाख की नकदी समेत अन्य सामग्री जब्त की है। लुटेरों ने कई दिनों तक रेकी कर उधारी का पैसा चुकाने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने पुलिस लाइंस में पत्रकार वार्ता में बताया कि 30 सितंबर को चड्ढा ग्रुप के कैश कलेक्शन कर्मी मूढापांडे के नई बस्ती निवासी संजीव रावत से बाइक सवार बदमाशों ने 4 लाख की नकदी लूट ली थी। घटना के 5 दिन बाद वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सिविल लाइंस के हरथला के कन्या पाठशाला के पास निवासी तुषार उर्फ नानू, रामलीला ग्राउंड के अमित कश्यप, अर्जुन सैनी और कटघर के डबल फाटक निवासी अभिषेक भटनागर के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अभिषेक भटनागर और तुषार मौसेरे भाई हैं।
मास्टरमाइंड अभिषेक डबल फाटक संभल चौराहे पर बीयर शॉप में करता था। वह संजीव को पैसा लाते-ले जाते देखता था। इसकी जानकारी उसने तुषार को दी थी। इसके बाद तुषार ने अमित और अर्जुन के साथ वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई। तुषार और अर्जुन ने बाइक से संजीव की रेकी करनी शुरू कर दी। योजनाबद्ध तरीके से आरोपी 30 सितंबर को एक ही बाइक से करीब 1 बजे प्रिंस रोड पर जाकर संजीव का इंतजार करने लगे। अर्जुन बाइक लेकर थोड़ी दूरी पर खड़ा हो गया। जैसे ही संजीव टेम्पो से उतरकर चड्ढा कार्यालय की तरफ चला।
इसी दौरान तुषार ने संजीव के कनपटी पर थप्पड़ मार दिया। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। पैसों से भरा बैग छीनकर बाइक पर बैठकर तीनों फरार हो गए। तुषार ने लूटे हुए पैसे अपने पास रख लिए थे। शनिवार को पार्कर स्कूल रोड स्थित खंडहर में आरोपी पैसों का बंटवारा कर रहे थे। इस दौरान एसओजी और पुलिस की टीम ने धर दबोचा। एसपी सिटी ने बताया है कि आरोपियों के पास से 3.2 लाख रुपये, दो तमंचा, 4 मोबाइल और दो बाइकें बरामद हुई हैं।
स्मार्ट सिटी के कैमरों से पकड़ में आए आरोपी
एसपी सिटी ने बताया कि अर्जुन की बाइक की नंबर प्लेट से पुलिस आरोपियों तक पहुंची। घटना के बाद से ही पुलिस ने स्मार्ट सिटी के तहत लगाए सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू किया। बाइक की डिटेल निकालने के बाद पुलिस अर्जुन के घर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने अर्जुन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। अर्जुन ने वारदात में शामिल अन्य तीनों आरोपियों के नाम उगल दिए।
उधारी चुकाने के लिए की वारदात
आरोपी तुषार ने पूछताछ में बताया कि उसने कई लोगों से पैसा उधार लिया है। उधारी का पैसा मांगने के लिए लोग प्रतिदिन घर पहुंच रहे थे। घटना से 5 दिन पहले तुषार ने मौसेरे भाई अभिषेक के पास उधार पैसे मांगने के लिए फोन किया था। अभिषेक ने पैसे न देकर उसको कैश कलेक्शन कर्मी संजीव के बारे में जानकारी दी। फिर मोटी रकम को लूटकर उधारी चुकाने के लिए तुषार ने अन्य दो साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया।
ये भी पढे़ं : यति नरसिंहानंद की हो गिरफ्तारी: मुरादाबाद में सड़कों पर उतरे मुस्लिम समुदाय के लोग, जमकर किया हंगामा