बहराइच : मिट्टी की दीवार गिरने से जीजा और साले हुए घायल
दीवाल तोड़कर मलबा हटाने के दौरान हुआ हादसा
बाबागंज, बहराइच, अमृत विचार। जिले के बाबागंज में मिट्टी की दीवाल तोड़ने के दौरान जीजा और साले पर मलबा गिर गया। जिसमें दोनों घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाबागंज पुरानी बाजार निवासी हसीब (30) पुत्र नजीर अहमद का मकान मिट्टी का बना हुआ है। पक्का मकान बनवाने के लिए हसीब मिट्टी की दीवार तोड़वा रहे हैं। सहयोग के लिए साला खैरनिया गांव निवासी इमरान (30) पुत्र फरमान अहमद आया हुआ था। शुक्रवार को मिट्टी की दीवाल दोनों मिलकर गिरा रहे थे।
तभी दीवाल दोनों के ऊपर गिर गई। इससे अफरा तफरी मच गई। मलबे से दोनों को बाहर निकालकर सीएचसी ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान हालत गंभीर हो गई। जिस पर दोनों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में दोनों का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें - Amethi Murder : 5 मरेंगे... पहले ही कर दिया था ऐलान, शिक्षक की पत्नी की बेरुखी से बौखला चुका था चंदन