लखीमपुर खीरी: धौरहरा और खमरिया में मिले गोवंश के अवशेष, ग्रामीमों ने किया हंगामा

गौ रक्षक दल कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे ग्रामीमों ने किया हंगामा

लखीमपुर खीरी: धौरहरा और खमरिया में मिले गोवंश के अवशेष, ग्रामीमों ने किया हंगामा

खमरिया, अमृत विचार। कोतवाली धौरहरा और थाना खमरिया क्षेत्र में गुरुवार की रात गोकशी होने की खबर मिलते ही समूचे क्षेत्र में सनसनी फाल गई। सूचना पाकर गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह से शांत कराया। पुलिस ने जेसीबी से अवशेषों को जमीदोज कर जांच शुरू कर दी है।
 
कोतवाली धौरहरा के गांव लालजी पुरवा निवासी देशराज के दो बैल घर के बाहर बंधे थे। गुरुवार की रात दोनों बैल चोरी हो गए। सुबह जब पशु मालिक सोकर उठे तो देखा कि बैल गायब थे। अनहोशी की आशंकित लोग बैलों की तलाश में जुट गए। इधर सुबह गांव के ही कुछ लोग खेतों की तरफ गए थे। उनकी नजर खेतों में पड़े दो गौवंशीय दो पशुओं के अवशेषों पर पड़ी। सूचना पाकर पशु मालिक और तमाम ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। गोकशी होने की सूचना गो रक्षक दल को दी। मौके पर गो रक्षक दल के रिंकू समेत तमाम कार्यकर्ता पहुंच गए और हंगामा करने लगे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह से शांत कराया और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग माने। पुलिस ने पशु चिकित्सक बुलाकर सैंपल लिया। इसके बाद जेसीबी की मदद से अवशेष दफन कर दिए गए। दूसरी घटना थाना खमरिया क्षेत्र के लुधौनी गांव की है। अज्ञात गौकशों ने लोधौनी निवासी बांके भार्गव पुत्र नारायण के दरवाजे पर बंधे दो बैलों को खोल लिया और गांव के दक्षिण चकमार्ग पर लेजाकर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सैंपलिंग कराने  के बाद अवशेष जमीदोज करवा दिए हैं। पुलिस दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कोटेदार के यहां दुर्गा जागरण चल रहा था। इसी बीच मौका पाकर घटना को अंजाम दिया गया और माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी पर भड़के लोग, रिपोर्ट दर्ज