बरेली: पैगंबर-ए-इस्लाम पर टिप्पणी से शहर में कई जगह आक्रोश, अब कोतवाली में आइएमसी का धरना

बरेली: पैगंबर-ए-इस्लाम पर टिप्पणी से शहर में कई जगह आक्रोश, अब कोतवाली में आइएमसी का धरना

बरेली, अमृत विचार। पैग़ंबर-ए-इस्लाम को लेकर रामगिरी महाराज की टिप्पणी से जहां पहले से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश बना था। इस बीच यति नरसिंहानंद सरस्वती का एक विवादित वीडियो वायरल होने पर बखेड़ा खड़ा हो गया।

उत्तर प्रदेश के बरेली में मौलाना तौकीर रजा के नेतृत्व वाली इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने मोर्चा खोल दिया। आइएमसी के यूपी प्रभारी नदीम कुरैशी दर्जनों लोगों के साथ कोतवाली जाकर धरने पर बैठ गए। इस मांग के साथ कि पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वालों को गिरफ्तार किया जाए। नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। कोतवाली में परिसर में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था। 

इस दौरान, संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी, मौलाना सुहैब रज़ा खान,पार्षद अनीस सकलैनी, अल्तमश रज़ा खान, शहरोज़ बुखारी, मोहसिन अख्तर,कमाल अज़हरी, गाज़ी पाशा, अल्ताफ हुसैन,मुन्ना, सोनू,शबलू, बब्बू, अमन, कलीम,मोंटू, आदि मौजूद रहे।

इससे पहले एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद असलम ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया। डीएम को संबोधित मांग पत्र देकर गुस्ताख-ए-रसूल पर कार्रवाई की आवाज उठाई।